विजडम इंडिया।
देहरादून, विजडम इंडिया।उत्तराखंड के शिक्षा जगत में एक नए युग की शुरुआत करते हुए रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून में “लेफ्टिनेंट ज्ञान सिंह बिष्ट कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन” की स्थापना की गई है।

इस अवसर पर सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने युवाओं को संप्रेषण और मीडिया के क्षेत्र में भविष्य संवारने का स्वर्णिम अवसर बताते हुए प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने इस कॉलेज को आधुनिक पत्रकारिता और जनसंचार की शिक्षा का केंद्र बताया, जो छात्रों को व्यावसायिक दक्षता की दिशा में अग्रसर करेगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. हिमांशु एरेन ने अपने वक्तव्य में बताया कि कॉलेज में डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और फिल्म मेकिंग जैसे विषयों पर केंद्रित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कॉलेज के पाठ्यक्रमों में विशेष रूप से डिजिटल जर्नलिज्म,ब्रॉडकास्ट मीडिया,पब्लिक रिलेशन, कंटेंट क्रिएशन,यूट्यूब प्रोडक्शन डॉक्यूमेंट्री मेकिंग आदि शामिल है। इस नई पहल के तहत श्री शील शुक्ला जी को कॉलेज के डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ हिमांशु एरेन ने बताया इनके मार्गदर्शन में कॉलेज छात्रों को नवीनतम तकनीकों और पत्रकारिता के मूल्यों से प्रशिक्षित करेगा व संस्थान न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे उत्तर भारत में पत्रकारिता एवं जनसंचार शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *