IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब प्लेऑफ मैचों का दौर शुरू हो चुका है। इसके साथ ही फैन्स में इस बात को लेकर भी बहस शुरू हो चुकी है कि इस बार आईपीएल कौन जीतेगा। अगर प्वॉइंट्स टेबल के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा बार दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम चैंपियन बनी है। इसके अलावा एक नंबर पर रहने वाली टीमों ने पांच बार खिताब पर कब्जा जमाया है। तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम ने एक बार आईपीएल जीता है। वहीं, चौथे नंबर पर रहने वाली टीम अभी तक चैंपियन बनने का इंतजार ही कर रही है। यह आंकड़े उस वक्त से हैं जब से आईपीएल में क्वॉलीफायर फॉर्मेट लागू हुआ है।

नंबर-1 और नंबर-2 का ऐसा हाल
आईपीएल के प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहने वाली टीमों ने पांच पर खिताब जीता है। इसमें तीन बार मुंबई इंडियंस, एक बार गुजरात टाइटंस और एक बार केकेआर ने बाजी मारी है। वहीं, बात करें दूसरे नंबर रहने वाली टीमों की तो इनका जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा है। प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही टीमों ने आठ बार आईपीएल चैंपियन बनने का स्वाद चखा है। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स का जलवा है। चेन्नई ने दूसरे नंबर पर रहते हुए चार बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
अब बात तीसरे और चौथे नंबर की
आइए अब बात करते हैं आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे नंबर की टीमों की। तीसरे नंबर रहते हुए एक ही टीम आईपीएल खिताब जीत पाई है। ऐसा हुआ था साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद चैंपियन बनी थी। तब डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली एसआरएच ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर खिताब जीता था। वहीं, नंबर चार पर रहने वाली टीम अभी भी अपनी किस्मत के खुलने का इंतजार ही कर रही है।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *