राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 10 हजार पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 25 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर भरा जा सकता है। ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि के बाद स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस भर्ती प्रकिया के जरिए कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैंड और पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर के पदों को भरा जाएगा।

योग्यता व मापदंड: इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा उम्मीदवारों का सीनियर सेकेंड्री लेवल समान पात्रता परीक्षा (CET) में पास होना भी जरूरी है। कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 168 सेमी और महिलाओं की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों का सीना 82 सेमी और फूलने के बाद 86 सेमी होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों का वजन 47.5 होना जरूरी है।

आवेदन फीस- सामान्य वर्ग/क्रीमी लेयर के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/राजस्थान से बाहर अभ्यर्थियों को 600 रुपए बतौर आवेदन फीस देने होंगे। इसके अलावा अति पिछड़ा वर्ग/नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/एससी/एसटी उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन फीस देनी होगी।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *