नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे पिता स्वस्थ हैं और वो अगले पांच साल तक राज्य का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। वहीं एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर लगातार सरकार को घेरने वाले विपक्ष को बेटे निशांत कुमार ने जवाब दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि मेरे पिता स्वस्थ हैं और वो अगले पांच साल तक राज्य का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। पिता जी ने पिछले 20 सालों से शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में बिहार के विकास के लिए काम किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होने तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताया। और कहा कि उनका स्नेह मिलता रहे।
सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने सूबे की जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं लोगों से एनडीए गठबंधन को वोट देने की अपील करता हूं, और कामना करता हूं कि मेरे पिता नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनें और वह राज्य के विकास के लिए काम करते रहें। हालांकि खुद के राजनीति में एंट्री के सवाल को निशांत कुमार टाल गए। उन्होने कहा कि जैसा बहुमत 2010 में एनडीए को मिला था, उससे भी बेहतर इस बार मिले।