यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने बताया कि आजम खां को दिखाई दिया कि ड्राइवर ने गाड़ी में छोटी सी हनुमान जी की मूर्ति लगाई हुई है। इस पर उन्होंने आपत्ति कर दी, लेकिन मैंने साफ कर दिया कि वह मूर्ति गाड़ी से नहीं हटेगी।
यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने आजम खां को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे आजम खां ने इस बात पर आपत्ति कर दी थी कि उनकी (विक्रम सिंह की) कार में हनुमान जी की मूर्ति लगी है। इस पर आजम काफी भड़क गए, लेकिन फिर भी वह मूर्ति गाड़ी से नहीं हटी।
आजम खां से तकरार पर विक्रम सिंह ने ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ पॉडकास्ट में कहा, ”मैं सिर्फ लीगल काम करता था। उन लोगों के लिए इन्कन्विनिएंट था मैं। आजम खां को दिखाई दिया कि ड्राइवर ने गाड़ी में छोटी सी हनुमान जी की मूर्ति लगाई हुई है। इस पर मैंने कहा कि यह हटेगी नहीं, मैंने साफ कर दिया कि आपकी आपत्ति पर वह हट जाए, तो ऐसा नहीं होगा। यह गाड़ी मेरे पूर्व अधिकारी की थी। जिस तरह की थी, उसी तरह की मुझे भी मिली। मैंने सीट कवर या उसकी एक्सेसरीज तक नहीं बदलवाई। मैंने ड्राइवर से हनुमान जी मूर्ति को हटाने के लिए मना कर दिया।”
