आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव में हार का ठीकरा समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी और जिला प्रशासन पर फोड़ा है। समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया है कि राजनीति में सब संभव है। आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में सरकारी मशीनरी चारों तरफ फैल जाएगी, इसी आजमगढ़ में नहीं रहेगी। जिस तरह से धांधली हुई है और वोटिंग के लिए रोका गया है ये चीजें तब नहीं होंगी। 2024 का रिजल्ट रामपुर और आजमगढ़ का अलग ही दिखने लगेगा।

राजभर के आरोप पर जमाली ने कहा कि मैं पूछता हूं कि उन्होंने अपने समाज से क्यों नहीं कहा, जरा भी मोरालिटी है तो उसे भी बेलिए। जहां कोई भी सर्वसमाज नहीं है वहां निरहुआ को वोट कैसे मिला। अगर मिला तो आपके अंदर हिम्मत नहीं है। मैं पहले से ही कह रहा था कि 8 प्रतिशत आबादी में 3 प्रतिशत लोग भाजपा को वोट करते हैं, इस चुनाव ने भी साबित कर दिया है।  

2022-06-29 16:02:07
CMS United World Campus organizes Parents and Grandparents Day
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *