यूपी सरकार ने आज सुबह 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। तबादलों की सूची में डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। सुलतानपुर में तैनात विपिन कुमार मिश्रा का चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा में डीआईजी के रूप में तबादला किया गया है।

आईपीएस एसके भगत को चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है। आईपीएस राकेश प्रकाश सिंह को सीतापुर से मीर्जापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाकर भेजा है।
2022-06-25 15:47:50गुलाम नबी आजाद ने किया नई पार्टी का ऐलानडेमोक्रेटिक आजाद पार्टीरखा नाम
