बुलंदशहर सदर से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो विधायक के आवास पर का ही है। वीडियो में विधायक इलाके के लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। इसी दौरान एक फरियादी की समस्या सुनते ही विधायक ने दो टूक कह दिया कि तुमने भाजपा को वोट नहीं दिया, तुम्हारी मदद नहीं करूंगा। इनकार करने से पहले विधायक ने फरियादी युवक का नाम भी पूछा। उसके नाम बताते ही विधायक ने मदद से मना करते हुए यह भी कहा कि तुमको काजू, पिस्ता, बादाम खूब खिलाया लेकिन वोट एक नहीं दिया। नाम पूछने के बाद मदद से इनकार पर माना जा रहा है कि युवक के मुस्लिम होने के कारण विधायक ने सहायता करने से मना किया है।
29 सेकेंड के वायरल वीडियो में भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी अपने आवास पर लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। इस दौरान एक फरियादी अकबरपुर के रहने वाले राशन डीलर की शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने विधायक से कहा कि राशन डीलर घटतौली करता है। पांच की जगह तीन यूनिट ही राशन देता है। विरोध करने पर झगड़ा करता है। विधायक ने इस पर फरियादी का नाम पूछा। उसने अपना नाम फजलू बताया। उसके साथ आए दूसरे का नाम पूछा तो उसने दिलशाद बताया।