वाराणसी: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले से पहले रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को काशी और अयोध्या तक पहुंचाने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगी. इसके लिए कुल 36 ट्रेनें चलाई जाएंगी. भीड़ के हिसाब से ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने इसकी जानकारी दी है. ट्रेनों के मैनेजमेंट के साथ भीड़ कंट्रोल के लिए भी रेलवे ने खास प्लान तैयार किया है.

बनेगा होल्डिंग एरिया
महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार बनारस में महाकुंभ को देखते हुए स्टेशन पर होल्डिंग एरिया भी बनाया जाएगा. यह पहला मौका होगा जब स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से इस कदम को उठाया गया है. इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों की हर सुविधा का भी ख्याल रखा जाएगा.

10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
4 हजार स्क्वायर मीटर में दो होल्डिंग एरिया बनेंगे जहां करीब 10 हजार लोग ठहर सकेंगे. इस होल्डिंग एरिया में कार्पेट बिछाया जाएगा ताकि श्रद्धालु वहां आराम से बैठकर समय बिता सकें. इससे प्लेटफार्म पर बेवजह भीड़ भी नहीं होगी. इस होल्डिंग एरिया में टिकट के लिए भी अलग से काउंटर होंगे. इसके अलावा पीने के लिए शुद्ध पानी और खाने से जुड़े अरेंजमेंट भी होंगे.

लाइन से प्लेटफार्म तक आएंगे श्रद्धालु
इसके अलावा वीडियो वॉल भी होगी जिस पर ट्रेनों के आवागमन की जानकारी श्रद्धालुओं को मिल पाएगी. इसके बाद जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आएगी तो लाइन से बिना धक्का-मुक्की के आरपीएफ जवानों के सहयोग से श्रद्धालुओं को ट्रेन तक पहुंचाया जायेगा ताकि किसी भी तरह की अनहोगी न हो.

बड़ी संख्या में काशी अयोध्या आएंगे श्रद्धालु
अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी और अयोध्या तक पहुंचाने के लिए ट्रेनों का इंतजाम किया गया है. उम्मीद है इस बार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु इन दोनों ही जगहों पर जाएंगे. पिछली बार की अपेक्षा इस बार यहां ज्यादा भीड़ होगी.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *