यह शोभायात्रा गोवर्धन मंदिर से शुरू होकर सब्जी मंडी, सुभाष रोड, महेश चौक, तेल वाली गली, पुराना बाजार, मोहल्ला राधाकृष्ण होते हुए मंदिर पर ही आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान श्रीगणेश, कृष्णा-सुदामा, सीता-हरण, भगवान गोवर्धन महाराज आदि समेत कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
गोवर्धन की पूजा कर अनेक स्थानों पर अन्नकूट का प्रसाद वितरित
अनूपशहर : गोवर्धन पूजा पर नगर व क्षेत्र के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि की कामना की। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया। शनिवार को छोटी काशी व क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर बांके बिहारी की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया।
देर शाम तक प्रसाद लेने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। अन्नकूट का प्रसाद विभिन्न प्रकार की सब्जियों को मिलाकर बनाया जाता है। इस प्रसाद का स्वाद अत्यंत अच्छा होने के कारण अधिकांश लोग लाइन में लिखकर ग्रहण करते हैं।