पुलिस चाहे तो गाजा पीने वाले लोगों पर कार्रवाई कर कर युवा पीढ़ी को नशा से बचा सकती है। गाजा के कई वैरायटी यहां बेचे जाते हैं। इसमसें सुल्पा बालूचर जिसकी कीमत 100 रुपये है। ग्रामवासी परेशान हैं। कस्बावासियो ने बताया कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
बिल्सी : बैरमयी बुजुर्ग गांव में शुक्रवार की रात दीपावली की खुशी एक परिवार के लिए गम बन गया। जलते दीपक से अचानक आग लगी और घर में रखे कपड़े और नकदी जल गई। आग ने विकराल रूप धारण किए जिसे बुझाने में सबको मशक्कत करनी पड़ी।
अचानक एक चिंगारी उड़कर कपड़ो पर जा गिरी, जिससे थोड़ी ही देर में बक्सा में आग लग गई। आग पूरे कमरे में फैल गयी। आग की ऊंची लपटें देख गांव के लोग घबराकर इकट्ठा हो गए। जैसे ही आग की लपटें उठनी शुरू हुईं, आसपास के लोग दौड़ पड़े। पड़ोसियों ने मिलकर सब मर्सिबल और बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में लिया जा सका। आग की चपेट में आने से चारपाई, कपड़े, अनाज ,नकदी और अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। परिवार को लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।