राजस्थान के उदयपुर में आदमखोर बन चुके एक तेंदुए को वन विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा गोली मार कर ढेर कर दिया गया है। बता दें कि ये तेंदुआ अब तक कुल 8 लोगों का शिकार कर चुका था। वन विभाग ने इस तेंदुए को पकड़ने के लिए कई तरह की तरीके अपनाए जिसके बाद ये तेंदुआ पकड़ में आ सका।

 राजस्थान के उदयपुर जिले में वन विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को मैन-ईटर “संदिग्ध” तेंदुए की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

उदयपुर जिले में 18, 19, 20, 25, 28 और 30 सितंबर को तेंदुए द्वारा मनुष्यों का शिकार किया गया था। उपरोक्त घटनाओं में, तेंदुए द्वारा हमले का स्थान ग्राम पंचायत छली, बगदुंडा, माजवद और मदर है, जो डिप्टी फॉरेस्ट कंजर्वेटर उदयपुर (उत्तर) के अधिकार क्षेत्र में है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *