तहसील के नानपारा में श्री कृपा राम जनजागृति हाई स्कूल में बच्चों ने विभिन्न आकृतियों को बना कर स्वच्छता का एक संदेश दिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री कृपा राम गुप्ता ने बताया कि सरकार ने स्वच्छता पखवाड़ा दो अक्टूबर तक मनाए जाने का संकल्प लिया है और इसके अलावा विभिन्न विभागों में भी स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है और अपने आस पास साफ सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। विद्यालय का कार्यक्रम सलमा व विसमा के देखरेख में सम्पन्न हुआ।
