प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी ने संसद में पूरी तरह असत्य भाषण दिया। उन्होंने न केवल करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया बल्कि अयोध्या, अग्निवीर और एमएसपी को लेकर झूठ बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव संवैधानिक प्रणाली को कमजोर करती रही है। वे मंगलवार को भाजपा राज्य मुख्यालय पर मीडिया से बात कर रहे थे।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल अब संवैधानिक पद पर हैं लेकिन उन्होंने इस पद की गरिमा को गिराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संपूर्ण हिंदू समाज को हिंसक बताया। उनको करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। कहा कि आपातकाल लगाने, सिखों के नरसंहार और संतों पर गोली चलवाने वाले अब अहिंसा की बात कर रहे हैं।
इस बयान पर विवाद
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर हिंसा, नफरत और डर फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ महापुरुषों ने संदेश दिया है कि डरो मत और डराओ मत, दूसरी तरफ जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं,वहीं 24 घंटे हिंसा और नफरत किया करते हैं, ये लोग हिंदू नहीं हैं। राहुल गांधी के इस बयान के बाद से सदन में हंगामा शुरू हो गया।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पूरा हिंदू समाज नहीं है। हिंदू समाज हिंसा नहीं करता। वह कभी नफरत और डर भी नहीं फैला सकता। पंजाब के जवान अग्निवीर ने बारूदी सुरंग विस्फोट में अपनी जान गंवा दी, लेकिन उसे शहीद का दर्जा नहीं दिया गया। अग्निवीर एक इस्तेमाल करो और फेंक दो वाला मजदूर है।
