सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी 10 दिन बाद भी सुर्खियों में बनी हुई है। पहले शादी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा की नाराजगी की रिपोर्ट आई, फिर इस पर शॉटगन ने खुद सामने आकर स्थिति साफ की तो रिपोर्ट आने लगी कि लव और कुश शादी समारोह से दूर रहे। कुश ने क्लियर किया कि वह शादी में मौजूद थे, जबकि लव ने अब कन्फर्म किया कि वह शादी में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने जहीर के परिवार का ओर इशारा करते हुए कहा है कि मैं कुछ लोगों के साथ जुड़ना पसंद नहीं करूंगा चाहे जो हो जाए। लव ने जहीर के परिवार के बिजनेस को भी संदिग्ध बताया है और पूछा है कि जहीर के पिता के दुबई के कारोबार की किसी को भनक है क्या?

पहली पोस्ट

लव ने एक मीडिया रिपोर्ट के हिस्से को शेयर करते हुए X पर लिखा है, ‘मैंने शादी का हिस्सा न बनने का फैसला इसलिए लिया। मेरे खिलाफ जो ऑनलाइन अभियान चलाया जा रहा है उससे ये तथ्य नहीं बदलेगा कि मेरे लिए मेरा परिवार हमेशा पहले आता है।’

दूसरी पोस्ट

लव ने अपनी बहन सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल के पिता की एक नेता, जिनके खिलाफ ईडी की जांच चल रही थी, से कथित रिश्तों पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा है, ‘उनके परिवार के बिजनेस के बारे में न्यूज स्टोरीज़ की गईं पर किसी ने भी  दूल्हे (जहीर) के पिता की नेता से करीबी रिश्ते वाले संदिग्ध मामले पर ध्यान नहीं दिया। इस नेता के खिलाफ ईडी की जांच अब ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। न ही दूल्हे के पिता के दुबई में रहने के दौरान के कारनामों की भनक दी गई है।’

तीसरी पोस्ट

आखिरी पोस्ट में लव ने लिखा है, ‘मैं शादी में क्यों शामिल नहीं हुआ इसके कारण स्पष्ट हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, कुछ लोगों के साथ मैं किसी भी तरह से जुड़ना नहीं चाहता। मुझे खुशी है कि मीडिया के एक मेंबर ने पीआर टीम की रचनात्मक कहानियों पर भरोसा करने के बजाय अपना रिसर्च किया।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *