झांसी ! जनपद में गर्मी का मौसम चरम पर है और तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बार गर्मी के सीजन की शुरूआत विगत वर्ष के तापमान की अपेक्षा दो से तीन डिग्री अधिक तापमान से हुई है। असंतुलित जलवायु परिवर्तन का असर मौसम पर सीधे देखने को मिल रहा है। अनुमान है कि इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा अधिक गर्मी पड़ेगी जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जनपद में हीट वेव/लू से बचाव को लेकर जनपद वासियों को सर्तक रहना होगा तथा लू से बचाव के उपायों का अनुसरण करते हुए अपने तथा अपने परिवार का बचाव करें जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर समस्त ट्यूबवेल तथा सिंचाई के साधनों को चालू हालत में किया जाए, ताकि पेयजल की स्थिति को बिगड़ने से रोका जा सके। उन्होंने क्षतिग्रस्त पाइप लाइन व लीकेज को ठीक कराए जाने, पशुओं के पेयजल हेतु तालाब एवं पोखरों को भरवाने की व्यवस्था कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति गंभीर रूप से बाधित हो, वहां जलापूर्ति हेतु पानी के टैंकरों को तैनात करने की व्यवस्था जल्द सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि टैंकरों की मौके पर रवानगी हुई अथवा नहीं इसकी भी क्रॉस चेकिंग करने के निर्देश दिये जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ग्रामीण पेयजल योजनओं का सुचारू रूप से संचालन तथा अधिष्ठापित इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्पों के रिबोर एवं मरम्मत तथा अनुरक्षंण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वन क्षेत्रों में पशु-पक्षियों हेतु पेयजल आपूर्ति हेतु तालाब / झीलों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *