झांसी! आज व्यय प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग श्री वाघे प्रसाद्रो अन्नासाहेब द्वारा जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शान्ति और स्वच्छता के साथ सम्पन्न कराए जाने हेतु सहायक व्यय प्रेक्षकों, नोडल अधिकारी एवं अनुवीक्षण लेखा टीम के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि समस्त बैंक जहां उम्मीदवारों द्वारा बैंक खाता खोला जाता है, उन्हें तत्काल प्रभाव से चैक बुक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी एवं लेखा टीम के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि उम्मीदवारों के खातों के ट्रांजेक्शन की प्रत्येक दिवस रिपोर्ट तैयार करें, ताकि उनके द्वारा किए गए व्यय की सटीक जानकारी प्राप्त हो सके व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी टीम को निर्देश दिये कि पेड न्यूज एवं सोशल मीडिया के संबंध में जानकारी लें, यदि पेड न्यूज से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी प्रमाणन के बिना इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में प्रचार प्रसार किया जाता है, तो तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।