झांसी! लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पाँचवे चरण में झाँसी में मतदान होना है। जिसके लिए उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा झाँसी शिवराज सिंह के आदेशानुसार जन सामान्य को मतदान दिवस पर मतदान किए जाने हेतू जागरूक किए जाने के दृष्टिगत आज नागरिक सुरक्षा नगरा प्रभाग की पोस्ट संख्या-03 के नव नियुक्त वार्डन पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्री सुनील कुमार सिंह एवं प्रभारी सहायक उप नियंत्रक सुमित गौड़ के दिशा निर्देशन में प्रभारी पोस्ट वार्डन पीयूष शर्मा की अध्यक्षता में पोस्ट की मासिक बैठक का आयोजित की गयी। उक्त पोस्ट लगभग विगत डेढ वर्ष से रिक्त थी। पोस्ट में नियुक्त हुए सभी वार्डन पदाधिकारी बहुत ही उत्साही जुझारू और मेहनती है। बैठक में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के अन्तर्गत वृहद स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित करने, पोस्ट के प्रत्येक सेक्टर से पैदल रैली निकाले जाने, घर-घर जाकर मुहल्ला वासियो से मतदान की अपील करने हेतू विचार विमर्श हुआ। जिससे की वोटिंग प्रतिशत बढ़ सके। इसके अतिरिक्त नव नियुक्त सेक्टर वार्डनों को हाउस होल्ड रजिस्टर तैयार किए जाने के बारे में व उसकी महत्वता के बारे में सहायक उप नियंत्रक महोदय द्वारा जानकारी दी गयी तथा सभी को अपने सेक्टर में नये फायर फाइटरो की नियुक्ति कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में स्टाफ अधिकारी डिवीजनल वार्डन श्री संजीव कुमार साहू, घटना नियंत्रण अधिकारी कुमारी प्रगति शर्मा, सेक्टर वार्डन हरजिन्दर सिंह, आशीष नरूला, मुकेश कुमार, कमल, आदर्श मिश्रा एवं बृजमोहन उपस्थित रहे

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *