झांसी! जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में झाँसी से चयनित हुए छात्र श्री अनिकेत शांडिल्य को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में 12वीं रैंक प्राप्त होने पर उन्हें और उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने श्री अनिकेत शांडिल्य को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आपने अपने परिवार के साथ-साथ देश भर में प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है, यह सब आपकी मेहनत, लगन एवं आपके गुरूजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है। देश सेवा हेतु अपनी नवीन जिम्मेदारी को आप कुशलता से निभाएंगे, इस विश्वास के साथ मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आपकी सफलता को देखते हुए बुंदेलखंड में भी युवाओं में एक नवचेतना जाग्रत होगी और यहाँ से अनेक प्रतिभाएं सामने आएगी।