झांसी! मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अप्रैल से जून माह में अधिक तापमान रहने के साथ ही हीट वेव चलने की संभावना है। इसे लेकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा समस्त अधिकारियों को हीट वेव से बचाव के लिए विभागवार दायित्व सौंप कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एडवाइजरी जारी कर लू से बचाव के उपाय, लक्षण व उपचार आदि के बारे में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने अपील करते हुए कहा है कि जनसामान्य लू से बचाव को लेकर बताये उपायों को अमल में लायें और अपना व अपने परिवार को होने वाले नुकसान से बचाव करें जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अप्रैल माह में अधिक तापमान रहने तथा हीट वेव चलने की संभावना है। ऐसे में हीटवेब (लू) से बचाव के लिए आवश्यक एहतियातें बरती जायें तथा बताए गये सुरक्षात्मक उपायों को भी अपनाया जाये उन्होंने बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि गर्म हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर, जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आतीं हैं, काले परदे लगाकर रखना चाहिए। स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें