मऊरानीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर के निकट पर्यवेक्षण में मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0सं0-241/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मे वांछित/वारंटी अभियुक्तगण बृजकिशोर उर्फ भज्जू पुत्र भवानीदास निवासी बरानाखेडा थाना जतारा जिला टीकमगढ म0प्र0, बालमुकुन्द पुत्र बिजला।उर्फ बृजलाल निवासी बरानखेडा थाना जतारा जिला टीकमगढ म०प्र० को अभियुक्तगणो के घर।बरानखेडा थाना जतारा जिला।टीकमगढ म0प्र0 से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। विवरण के मुताबिक मु0अ0सं0 241/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मऊरानीपुर जिला झांसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण बृजकिशोर उर्फ भज्जू पुत्र भवानीदास नि0 बरानाखेडा थाना जतारा जिला टीकमगढ म0प्र0, बालमुकुन्द पुत्र बिजला उर्फ बृजलाल निवासी बरानखेडा थाना जतारा जिला टीकमगढ म0प्र0 का न्यायालय विशेष न्यायाधीश उ०प्र० गिरोहबन्द अधिनियम झांसी द्वारा जारी गिरफ्तारी वारण्ट व 82 सीआरपीसी नोटिस पेशी तारीख 10.04.2024 के तहत अभियुक्तगणो के घर पर गिरफ्तारी के मकसद से दबिस देकर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम। उप निरीक्षक वन्दना सिंह व कॉन्स्टेबल संजीव कुमार शामिल रहे।