झांसी! लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से जनपद में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज समस्त उप जिलाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो एंव जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का मार्ग दर्शन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्पूर्ण भूमिका हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक केन्द्रों पर भ्रमण कर यह सुनिश्चत करें कि मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थलों के नाम व नम्बर एवं बी0एल0ओ0 के नाम मतदेय स्थलों पर अंकित हों। उन्होेने कहा कि ए0एम0एफ0 से संबंधित बूथ पर मूल भूत सुविधाएं है या नही? यदि किसी चीज की कमी हो तो आख्या प्रस्तुत करते हुये सुनिश्चित करायें।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान पोलिंग पार्टीयों को ले जाने वाले भारी वाहनों के आवागमन हेतु मार्गो का भी निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया ताकि आवागमन में कोई समस्या न हो। यह भी सुनिश्चित करें कि ऐसा मतदेय स्थल तो नही है जहाँ रैम्प बनाये जाने की आवश्यकता हो और वहाँ अभी तक रैम्प नहीं बनाया गया है, सम्बन्धित अधिकारी रिपोर्ट करते हुये बनवाना सुनिश्चित करें।