ओवैसी के साथ गठबंधन का ऐलान करते हुए पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि PDA में A को लेकर कंफ्यूजन हो गई थी, इसलिए हमने ‘M’ को जोड़ा है।

यूपी में बना नया गठबंधन।- India TV Hindi

लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है। सभी राजनीतिक दल अपने साथ ज्यादा से ज्यादा नेताओं को साथ लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में एक नया गठबंधन देखने को मिला है। अपना दल (कमेरावादी) की डॉ. पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान कर दिया है। इस गठबंधन को PDM नाम दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले पल्लवी पटेल अखिलेश यादव की सपा के साथ थे। इस गठबंधन का नाम PDA रखा गया था। लेकिन इस PDA और PDM का मतलब क्या है? आइए समझते हैं हमारी इस खबर में।

क्या है PDA और PDM का मतलब?

अखिलेश यादव के PDA गठबंधन का मतलब था- पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक। वहीं, पल्लवी पटेल और ओवैसी के गठबंधन PDM का मतलब है पिछड़े, दलित और मुसलमान। गठबंधन का ऐलान करते वक्त पल्लवी पटेल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ-साथ ‘PDA’ को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि ‘A’ को लेकर कंफ्यूजन हो गई थी, इसलिए हमने ‘M’ को जोड़ा है।

PDA में ‘A’ को लेकर थी कंफ्यूजन”

इस मौके पर पल्लवी पटेल ने कहा कि पिछड़े, दलित और मुसलमानों के प्रति सरकार का रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जो विपक्ष में बैठे हैं वो भी अन्याय के खिलाफ चुप बैठे हैं। पिछड़ा, दलित और मुसलमान के लिए (PDM) मोर्चा जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम और असदुद्दीन ओवैसी जन भावनाओं को समझते हुए पीडीएम न्याय मोर्चा की घोषणा करते हैं। पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के PDA पर तंज कसते हुए कहा कि PDA में ‘A’ को लेकर कंफ्यूजन था। कभी वो अल्पसंख्यक होता, कभी अगड़ा हो जाता तो कभी All हो जाता था। इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमने ‘A’ की जगह ‘M’ को जोड़ा है।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *