UP Board 10th 12th Marksheet 2025: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को मई के दूसरे सप्ताह से मार्कशीट कम सर्टिफिकेट मिलने की संभावना है। परिणाम घोषित होने के साथ ही पांच दिन की छुट्टी हो गई है। एक मई से बोर्ड का कामकाम सामान्य होगा। मार्कशीट कम सर्टिफिकेट छपने में दस दिन का समय लग जाता है। उसके बाद फर्मों से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों और वहां से जिलों को भेजे जाएंगे। इस सबमे कम से कम दो से तीन सप्ताह का समय लग जाएगा। हालांकि डिजि लॉकर पर शुक्रवार को मार्कशीट कम सर्टिफिकेट अपलोड कर दिए गए हैं जिसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

इस बार नए कलेवर में मिलेगा मार्कशीट कम सर्टिफिकेट

यूपी बोर्ड ने इस बार मार्कशीट कम सर्टिफिकेट में कई अहम बदलाव किए हैं। सुरक्षा विशेषताएं भी बढ़ाई गई है। परीक्षार्थियों को मिलने वाले मार्कशीट कम सर्टिफिकेट की खासियत निम्न है-

– ऐसे कागज पर छपाई जो न फटेगा और न ही गलेगा।

– मार्कशीट में एक विशेष मोनोग्राम जो धूप में लाल रंग का दिखेगा और छांव में रंग बदलेगा।

– मार्कशीट का आकार बढ़ाकर ए-फोर किया गया।

– मार्कशीट में फ्लोरोसेंट लोगो और नंबरिंग जो केवल अल्ट्रावायलट लाइट में दिखेगा।

– मार्कशीट की फोटोकॉपी करने पर प्रतिलिपि में हमेशा फोटोकॉपी लिखा आएगा।

– मार्कशीट में अंकित प्रविष्टियों में किसी प्रकार का अवांछित बदलाव अथवा खुरच कर लिखना संभव नहीं।

– छात्र और उसके माता-पिता का नाम हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में।

30 अप्रैल तक रहेगी बंदी गुरुवार से खुलेगी ग्रीवांस सेल

बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद 30 अप्रैल तक बोर्ड मुख्यालय समेत प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय बंद रहेंगे। दरअसल शनिवार और रविवार को अवकाश है जबकि उसके बाद सोमवार से बुधवार तक तीन दिन छुट्टी रहेगी। एक मई से सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रीवांस सेल कार्य करना शुरू कर देंगे। प्रार्थना पत्र देने वाले छात्रों की समस्याओं का समयसीमा के अंदर निराकरण होगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *