SSC JE Vacancy 2024: एसएससी ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल) भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी बसाइट ssc.nic.gov पर आवेदन की प्रक्रिया भी गुरुवार से शुरू हो गई।

 SSC JE Vacancy : केंद्र सरकार में जेई के 966 पदों पर निकली भर्ती,  BTech और डिप्लोमा वाले करें एप्लाई

SSC JE Vacancy 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल) भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.gov पर  ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी गुरुवार से शुरू हो गई।  केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में जूनियर इंजीनियर के 966 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 18 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। एग्जाम फीस 19 अप्रैल 2024 तक जमा करनी होगी। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 22 अप्रैल और 23 अप्रैल 2024 को की जा सकेगी। जेई भर्ती का पेपर-1 सीबीटी मोड में 4 जून से 6 जून 2024 को होगा।

शैक्षणिक योग्यता 
पद से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीटेक डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा । कुछ पदों के लिए दो साल का अनुभव मांगा गया है। विस्तृत योग्यता जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा में छूट
अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन
उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 और पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पेपर-1 में सफल अभ्यर्थियों को पेपर-2 के लिए बुलाया जाएगा। दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों वाले होंगे। दोनों में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग होगी।

वेतनमान – ग्रुप बी नॉन गैजटेड पद, लेवल – 6 (35400- 112400/-)

आवेदन फीस
सामान्य व ओबीसी- 100 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग व सभी वर्गों की महिलाओं को फीस से छूट होगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *