यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के द्वारा विकास खण्ड बलदेव में 31 मार्च 2024 को अपने शैक्षिक जीवन का कार्यकाल पूर्ण करके सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़सोली के प्रधानाध्यापक शशिपाल शर्मा, संबिलित विद्यालय नगला जमुनी के प्रधानाध्यापक सूरज पाल एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय किशनपुर के वरिष्ठ अध्यापक चंद्रहंस सहित तीनो वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान समारोह एक निजी होटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उपस्थित शिक्षकों से सेवानिवृत हो रहे इन तीनों शिक्षको द्वारा शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्यो,मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा पर चर्चा की।यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के जिलाध्यक्ष अंशुल गौतम ने कहा कि सरकारी सेवा में आने वालों का सेवानिवृत होना एक निर्धारित और नियमित परंपरा है, जिसका सरकारी सेवा में आने पर हर किसी को पालन करना ही होगा।वही जिलामंत्री प्रशांत सारस्वत ने कहा कि बच्चें जहां राष्ट्र की धरोहर हैं, वहीं शिक्षक राष्ट्र के प्रहरी हैं क्योंकि लेखक और शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं।वही यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के ब्लॉक अध्यक्ष बल्देव सौरभ सारस्वत ने कहा की हमारे विकास खण्ड के इस वर्ष अपनी सेवाकाल पूर्ण कर रहे सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित कर उनको सम्मानित किया गया है जिससे उनका भी मनोबल बढ़ सके कि हमे सरकारी सेवा पूर्ण पर सम्मान प्राप्त हुआ है।वही सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कहा कि आज हमारे लिए भावुकता के पल हैं क्योंकि शिक्षक परिवार ने हमें इतना प्यार और सम्मान दिया है कि हम आजीवन भुला नहीं पाएंगे।इस दौरान श्री धर्मेंद्र सिंह बरिष्ठ उपाध्यक्ष , श्री वेदवीर सिंह संयुक्त मंत्री, श्री गोपाल सिंह लेखाकार,भूदेव सिंह मिडिया प्रभारी,मनेन्द्र सिंह सोशल मीडिया प्रभारी, विजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष,गौरब कुमार संगठन मंत्री, सुमित कुमार प्रबक्ता, अमित कुमार ऑडिटर, ओपी सिंह ब्लॉक महामंत्री, नंदकिशोर गुधेनिया, सुसेंन्द्र मित्तल, श्यामबाबू अग्रवाल,दिवाकर गौड़,हाकिम सिंह, भगवानदास,जगदीश पाठक, गब्बर सिंह,प्रदीप कुमार, अमित कुमार, रविंद्र रावत, उपेंद्र पांडे, मोरमुकुट आदि उपस्थित रहे।
