झांसी! आज दिनांक 22/3/24 को आसरा सोसायटी ( N, G ,O) के सभी सदस्यों ने मिलकर बिजौली आदिवासियों की बस्ती में जाकर वहां के बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया हम सभी को इन बच्चों को भी ये छोटी छोटी खुशिया देना चाहिये आसरा NGO हर त्योहार ऐसे ही बच्चों के मनाता है जो इन खुशियो से बनचित रह जाते है
कोशिश यही रहती हैं कि हम सभी के काम आ सके आसरा के सभी सदस्यों के सहयोग से इन बच्चों को पिचकारी ,मुखोटा,हरबल गुलाल दिये जिसको पाकर बच्चे बहुत खुश दिखे हमने बच्चों को साफ सफाई से रहने के लिये व बीमारियों के बचाब के लिये जागरूक किया आसरा सोसायटी (NGO) सदस्य> अध्यक्ष पूजा शर्मा, लीना रमानी, आरती तिवारी, अंजू मेहता, वैशाली अग्रवाल, साक्षी,रीता मंगल, प्रीति मिश्रा,अग्रवाल ,अपर्णा कुशवाहा, अनाहिता सिंह,अनामिका चौबे,गजल गोयल वर्मा,संजू वर्मा, दीपा श्रीवास्तव, बंटी शर्मा,विक्की कनोजिया, अशोक अग्रवाल,शामिल रहे