झांसी! दिनांक 9 मार्च 24 पारीछा कोलोनी में स्थित सुगत बुद्ध विहार पारीछा में पर्यटन विभाग झांसी के तत्वाधान में वर्तमान सरकार के द्वारा 2.47 करोड़ की धनराशि सुगत बुद्ध विहार पारीछा के विकास कार्य के लिए मंजूर की गई है जिसके कार्य प्रारम्भ करने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ प्रदेश के यशस्वी माननीय योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से जनपद के पर्यटक स्थलों में शामिल स्थलों का शिलान्यास वर्कचुअल सीधा प्रसारण के माध्यम से 4 मार्च को किया कर पर्यटन की मुख्यधारा में जोड़ दिया गया जिसके लिए सु बु वि ट्रस्ट एवं समिति ने ह्रदय से आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री राजीव सिंह पारीछा विधायक बबीना एवं अध्यक्षता पूज्य भदन्त कुमार काश्यप महाथेरा अध्यक्ष सुगत बुद्ध विहार चेरिटेबल ट्रस्ट पारीछा ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय श्री पवन कुमार गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष झांसी महोदय कीर्ति सिंह क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, मा ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत ब्लॉक प्रमुख बड़ागांव, आदरणीय मनोज कुमार सचान मुख्यमहाप्रबन्धक परियोजना पारीछा ,समिति के संरक्षक आदरणीय इं चन्द्रमा प्रसाद अधीक्षण अभियंता, आदरणीय,बी के गौतम सचिव चेरिटेबल ट्रस्ट सुगत बुद्ध विहार,सफल संचालन कमलेश कोटरा ने किया एवं इं अमित सुमन अध्यक्ष अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी कल्याण समिति परिछा, समिति के सलाहकार इं नरेंद्र कुमार अधिषाषी अभियन्ता,इं महेश प्रताप अधिशासी अभियंता, इं त्रिभुवन अधि अभि, इं जसवंत सिंह, इं राजेश सिंह,इं शेलेन्द्र गौतम इं सुभाष चंद्रा उपाध्यक्ष, राजीव कुमार कोषाध्यक्ष, प्रदीप कुमार मीडिया प्रभारी,राजेश कुरील उपसचिव,राजेन्द्र कुमार,वेदपाल,राजनारायण, बृजेश, सुगत बुध्द विहार के सहयोगी सम्मानित साथी इं हंसराज बौध्द, इं बादाम सिंह,रामचरण बाबू, डॉ रामरतन, डॉ चन्द्रवली,महरबान मास्टर साहब,लेखपाल बौध्द प्रोफेसर bbic झांसी,सुशील कुमार कमलेश चौधरी,मनोहर लाल dro, महरबान जी ,मेवालाल पूर्व प्रधान, अमरदीप, रीना तपस्या नीतू, कृष्णा, ज्योति,निकेता निवाड़ी, एवं अधिकाधिक संख्या में धम्म बन्धु उपस्थित रहे।अंत मे ट्रस्ट के सचिब बी के गौतम ने आभार व्यक्त किया
