झांसी! दिनांक 9 मार्च 2024 सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र जिला चिकित्सालय झाँसी स्मॉल जनरल हेल्थ कैंप मसीहा गंज सीपरी झाँसी उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति लखनऊ के दिशा निर्देश के क्रम मे एवं जिला चिकित्सालय झाँसी मे संचालित सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र के तत्वाधान में एक स्मॉल जनरल हेल्थ कैंप का आज दिनांक
09.03.2024 को पूर्व नियोजित योजना के तहत एक स्मॉल जनरल हेल्थ कैंप का आयोजन बौद्धरनगर मसीहागंज सीपरी मे किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घघाटन डॉ० आरती रानी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपरी झाँसी के कर कमलों के माध्यम से किया गया इस शिविर मे दिशा यूनिट झाँसी से अमित सक्सेना जी उपस्थित रहे। सर्व प्रथम अंकित मिश्रा परामर्शदाता द्वारा सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओ के बारे मे विस्तार से गया। जिसमे एचआईवी के चार कारणों एवं बचाओ के साथ साथ सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र के चक्रीय पैकेज के बारे मे बताया गया। इसी क्रम मे सुरक्षा क्लिनिक की परामर्शदाता अवधेश कुमारी पटेल द्वारा उपस्थित सभी सहभागियों को यौन संचारित संक्रमण/ यौन संचारित बीमारियों के बारे मे विस्तार से बताया गया और उनको परामर्श दिया गया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बीपी, हेपेटाइटिस बी, एचआईवी टीबी स्क्रीनिंग की जांच की गई। दिशा यूनिट झाँसी से अमित सक्सेना द्वारा (NACP) के बारे मे बताया और अंकित मिश्रा द्वारा शिविर मे मरीजों को परामर्श दिया गया, शिविर मे लोगों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *