महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में जाकर भगवान को दूध और जल चढ़ा रहे हैं। वहीं प्रयागराज में 6 लाख श्रद्धालुओं ने आज आस्था की डुबकी लगाई है।

Mahashivratri Enthusiasm seen in Shiva devotees 6 lakh people took a dip in river Ganga in prayagraj- India TV Hindi

माघ मेला के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक करीब छह लाख लोगों ने यहां गंगा और पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। माघ मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह से स्नानार्थियों का संगम क्षेत्र में आना जारी है और सुबह 10 बजे तक करीब छह लाख लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया। नगर के विभिन्न शिव मंदिरों में भारी संख्या में लोग शिवलिंग पर माला फूल, दूध आदि चढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्नानार्थियों की सुविधा के लिए घाटों की लंबाई 6,800 फुट से बढ़ाकर 8,000 फुट कर दी गई है और कुल 12 घाट बनाए गए हैं एवं सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में वस्त्र बदलने की सुविधा स्थापित की गई है।

महाशिवरात्रि क्यों मनाते हैं?

तीर्थ पुरोहित राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन भोलेनाथ का विभिन्न पवित्र वस्तुओं से पूजन एवं अभिषेक किया जाता है विशेषकर बेलपत्र, धतूरा, अबीर, गुलाल, बेर आदि अर्पित किया जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ अपनी बारात में उन सभी को आमंत्रित करते हैं जिनकी समाज उपेक्षा करता है। इसीलिए भोलेनाथ को पतित पावन कहा जाता है। पुलिस उप-महानिरीक्षक (माघ मेला) डॉ.राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि नगर के मनकामेश्वर मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर और नागवासुकी मंदिर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।

शिवभक्तों में दिख रहा उत्साह

बता दें कि महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर में श्रद्धालुओं के बीच जोश देखने को मिल रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में सुबह से भक्तगण कतार में लगे हुए हैं। वहीं महाकाल के दर्शन के लिए भी भारी संख्या में लोग उज्जैन पहुंचे। बता दें कि देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का जोश देखने को मिल रहा है। लोग महादेव के एक दर्शन के लिए कई घंटो से कतार में लगे हुए हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से ही गुरुवार को महाशिवरात्रि की बधाई दे दी थी।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *