लईक सैफी ,टाण्डा
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक भगतपुर-टाण्डा इकाई ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर डिजिटलाइजेशन के विरोध में सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा के नाम एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग ने परिषदीय विद्यालयों को दो टैबलेट उपलब्ध कराए हैं लेकिन सिमकॉर्ड नहीं दिए हैं।अब विभागीय अधिकारी शिक्षकों पर व्यक्तिगत आईडी से सिम खरीदकर ऑनलाइन सूचना भेजने के लिए दबाव बना रहे हैं। जोकि सरासर गलत है।मांग की गई है कि विभाग शिक्षकों को सिम उपलब्ध कराए।ज्ञापन में आगे कहा गया है कि विभाग ने शिक्षकों की पुरानी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया है।जिनको शीघ्र पूरा किया जाए।इस अवसर पर संघ के बलॉक अध्यक्ष अर्जुन सिंह,मंत्री अनिल गिल,डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह,करनपाल सिंह, सुभाषचंद्र,चन्द्रभान सिंह,सुधीर कुमार,योगेंद्र सिंह,पीतम सिंह,कपिल कुमार, लेखराज सिंह, विपिन कुमार, अमित कुमार, विजेंदर सिंह,पंकज सागर,ममता रानी, एकता, मोहम्मद इरफान,आदि शिक्षक मौजूद रहे।