झांसी। शिवाजी नगर मंडल के अंतर्गत कमल रेजिडेंसी नारायण बाग रोड पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा चौपाल का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद प्रांशु दत्त द्विवेदी ,एवं विशिष्ट अथिति के रूप मै हेमंत सिंह परिहार जिलाध्यक्ष भाजपा रहें अध्यक्षता झांसी महानगर के जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा इंजी० अमित सिंह जादौन ने की। चौपाल में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि आप सभी युवा देश के उत्तम विकास की आधारशिला रखने वाले हैं ।आप में से कुछ लोग इस बार प्रथम बार वोटर बने होंगे जिनकी जिम्मेदारी लोक कल्याणकारी सरकार को चुनने की भी होगी ।उन्होंने कहा की आज देश और प्रदेश से भ्रष्टाचार और गुंडाराज का सफाया हो गया है ,सडक मार्ग को विकसित किया जा रहा है,रेलवे को नाई आधुनिक तकनीको से जोड़ा जा रहा है ,आज हमारे यहाँ विश्वस्त्रीय स्टेशनो का निर्माण हो रहा है ,और देश आज टॉप फाइव अर्थव्यवस्था वाली पंक्ति मे शामिल है आज देश आर्थिक प्रगति कर रहा है और आपको आने वाले समय मैन इसे और आगे ले जाना है क्योंकि,आप में से ही कल कोई साइंटिस्ट बनेगा, कोई स्टार्टअप की शुरुआत करेगा, कोई प्रशासनिक अधिकारी बनेगा,और कोई आगे चलकर बड़ी कंपनियों के उच्च पद पर बैठेगा, इसलिए आपको देश की आर्थिक और सांस्कृतिक प्रगति की भी चिंता करना है।उन्होंने कहा प्रत्येक राष्ट्र के विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी युवा तरुणाई के कंधों पर ही होती है आप सभी का लक्ष्य राष्ट्र को विकसित बनाने एवं देश की प्राचीनतम सामाजिक एवं ऐतिहासिक विरासत को आगे ले जाने का भी होना चाहिए
उन्होने कहा आने वाले समय में लोकसभा चुनाव होने हैं आप सभी जानते हैं की संपूर्ण विश्व में भारत सबसे युवा देश है, क्योंकि हमारे देश की आधी से ज्यादा जनसंख्या युवाओं के रूप में है आने वाले दिनों में आपको देश की सरकार भी चलना है आज हमारा देश यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में निरन्तर प्रगति के पथ् पर् अग्रसर है पिछले 10 वर्षों में भारत राष्ट्र का डंका संपूर्ण विश्व मे बजा है।हम वह पीढ़ियां हैं जिन्होंने 500 वर्ष के कलंक को मिटते देखा है ,आज अयोध्या में श्री रामचंद्र के मंदिर के भव्य शुभारम्भ के साथ देश मै राम्राज्य की शुरुआत हो गयी है और सनातन का गौरव फिर लौट आया है आज हमारी संस्कृति अपने चरम वैभव को प्राप्त करने और हमारा देश पुनः सोने की चिड़िया बनने के मार्ग पर अग्रसर है।
इस अवसर पर निशांत शुक्ला, नीतीश संज्ञा, चेतन ओझा ,रवि राजपूत, मुकुल द्विवेदी, मंगलम दुबे,प्रणय अग्रवाल, गौरव तिवारी, राहुल तिवारी दिव्यांश पाखरे, अंकित भार्गव ,सौरभ बाजपेई,सोमेश शिवहरे,आदर्श राय,अनुज द्विवेदी,आशीष मुखरैया, रियांशु मुखरैया, हर्षित विरथरे मंडल अध्यक्ष बड़ागांव युवा मोर्चा, अंकित शेषा मंडल महामंत्री युवा मोर्चा बड़ागांव,सत्येंद्र साहू,मोनू बाल्मीकि,विशाल राय,अभिषेक त्रिपाठी,मोहित शर्मा ,विशाल राय सहित सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।कार्यक्रम का संचालन रवि राजपूत एवं आभार मुकुल द्विवेदी ने व्यक्त किया l

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *