लईक सैफी
टाण्डा,
भगतपुर-टाण्डा ब्लॉक की बीआरसी नेकपुर पर शुक्रवार को एफएलएन के 7,8 बैच का प्रशिक्षण शुरू हो गया। प्रशिक्षण में 100 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। चार दिवसीय यह प्रशिक्षण मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित है।जो प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों को दिया जा रहा है।शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर नियमानुसार निर्धारित समय पर प्रशिक्षण आरंभ हुआ।चार दिवसीय यह प्रशिक्षण बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित है।एआरपी वसीम राजा,सुभाषचंद्र, मोहम्मद अनीस,सतवीर सिंह और सुरेन्द्रपाल सिंह ने प्रशिक्षुओं को विभिन्न गतिविधियों के साथ ही संदर्शिकाओं एवं टीएलएम के उपयोग सहित खेल-खेल में शिक्षण की जानकारी से अवगत कराया।उन्होंने शिक्षकों से कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी शिक्षक प्रशिक्षण में बताए गए कौशलों का अपने विद्यालयों में अवश्य
प्रयोग करें।प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने सन्दर्भदाताओं द्वारा बताए गए टॉपिक पर सुंदर चार्ट तैयार कर बेहद रोचक ढंग से उनका प्रस्तुतिकरण किया।प्रशिक्षण को व्यवस्थित करने में हर्ष यादव, अब्दुल वाजिद, केपी सिंह, मोहम्मद उमैर और गौरव कुमार ने सहयोग प्रदान किया।
प्रशिक्षण में मोहसिन अख्तर,वसीम अख्तर, श्रवण कुमार, शाहिद हुसैन,कुलदीप भटनागर सहित शालिनी रस्तोगी, कावेरी भटनागर, रीतू रस्तोगी, प्रीति शर्मा,सैय्यदा नुजहत फातिमा और रुपाली यादव आदि मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *