उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर है जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हैं। कहा जा रहा है कि जीप और पिकअप गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी।
यूपी के बलिया जिले में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक तिलक समारोह से लौट रहे तेज रफ्तार पिकअप और जीप में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें ठह लोगो की मौत हो गई और 10 लोग घायल हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें जिला आस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया है। घटना बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ के पास की है। लौटते समय हुआ यह हादसा। SP ने कहा बहुत लोग घायलों है ।6 लोगो की मौत हो चुकी है ।घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा ।
बलिया के एसपी, देव रंजन वर्मा का कहना है, “बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह लगभग 3 से 3:30 बजे दो कारों और एक पिकअप ट्रक के बीच दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एसपी ने कहा कि एक कार से सभी मृतक और घायल खेजुरी थाना क्षेत्र के मासुमपुर गांव से तिलक चढ़ाकर अपने घर लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका आगे का इलाज चल रहा है।”
पुलिस के मुताबिक जहा चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं चार अन्य घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना बलिया जिले के बैरिया के दुबे छपरा की है।