-जाति मजहब की जगह विकास को चुनेंः घनश्याम लोधी
(मथुरा) लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश भाजपा ने जोइनिंग अभियान शुरू किया है। कांग्रेस, सपा और बसपा से चुनाव लड़ चुके नेताओं समेत 300 से अधिक कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल किया गया है। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित मिलन कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया गया। शामिल किए गए नेताओं और कार्यकर्ताओं में अन्य दलों से जुड़े पूर्व पार्षद प्रत्याशी, जिला पंचायतों के निर्वाचित सदस्य, नगरसेवक, क्षेत्रीय नेता, एपीएमसी के अध्यक्ष, सहकारी नेताओं समेत तालुका पंचायत से जुड़े जिला स्तर के नेता भाजपा में शामिल किए गए। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा कर भाजपा में शामिल हुए हैं। अन्य दलों से आये नेता और उनके समर्थक स्वेच्छा से साथ जुड़े हैं और भाजपा ने उनका हृदय से स्वागत किया है। कांग्रेस और सपा की डूबती नाव देखकर और नेतृत्व के अभाव के कारण पार्टी छोड़ने पर मजबूर हुए। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि जाति मजहब की जगह विकास चुनें और सभी पूरे मनोयोग से प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएं। महानगर मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया ने बताया कि शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रत्याशी गोपाल ठाकुर, वृषभान गोस्वामी, यादव सेवा मंडल के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत यादव, वरिष्ठ समाजसेवी राधा शर्मा, शोएब खान, रिजवान खान, चांद, शकीला खान, नावेद कुरैशी, आरिफ खान, चांद बीबी, बादल शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, विशाल यादव आदि को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *