अरविंद वशिष्ठ
झांसी!
आज : झाँसी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ जी की अध्यक्षता में उनके निवास में बैठक हुई जिसमें मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सैयद अली को सभी ने माला पगड़ी पहनाकर बधाई दी।
वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड में हाई कमान द्वारा सैयद अली पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए जिला अध्यक्ष बनाया गया है मुझे पूर्ण विश्वास है की सैयद अली जी के कमान संभालने से पार्टी मजबूत होगी युवा देश की कमान संभाले तो निश्चित देश मे एक नई क्रांति आएगी ,इतिहास गवाह है अंग्रेजों के जुल्मों से युवा क्रांतिकारियों ने ही अपना खून बहाकर देश को आज़ादी दिलाई। और आज भी अगर शिक्षित युवा राजनीति में आगे आएंगे तो जनता को जुमले नही बल्कि वास्तिवकता में विकास मिलेगा।
उक्त बैठक में सर्वश्री किसान एवं व्यापारी नेता जितेन्द्र भदौरिया, सुशील मौर्या, निखिल पाठक ,अभिषेक दीक्षित,एड अनीकेत चौधरी ,सरताज अली, मनीष कश्यप, हैदर अली , साहिल ,शादाब खान ,आलोक ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
