प्रदीप वर्मा जिला संवाददाता
झांसी !
आज दिनांक 13/02/2024 को विकास खंड बड़ागांव में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ,राजकीय उद्योग प्रशिक्षण संस्थान व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान रोजगार मेले का आयोजन किया रोजगार मेले का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष महोदय झांसी सदर विधायक श्री रवि शर्मा, एवम विशिष्ट अतिथि श्री गोकुल प्रसाद दुबे विधायक प्रतिनिधि , जिला समन्वयक राज कुमार जी द्वारा किया गया ।रोजगार मेले में एक दर्जन से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि आए जिसमें 373 अभ्यर्थियों में से 159 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया 15 चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ऑफर लेटर वितरित किये गये। मेले में कौशल विकास मिशन योजना के जिला समन्वयक श्री राजकुमार द्वारा द्वारा बताया गया कि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले प्रत्येक विकास खंड में लगाए जा रहे हैं। प्रथम फेज के सफल आयोजन के बाद आज से द्वितीय चरण के चौथा मेला है।
मेले में जिला कौशल प्रबंधक श्री नीरज कुमार यादव, एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक कीर्ति लता गौर ने प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को संबोधित किया। जिला कौशल प्रबंधक श्री आदर्श श्रीवास्तव जी द्वारा समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया। उक्त मेले में स्किल्ड इंडिया सोसाइटी, टाटा, एक्साइट, एस पी इंटरप्राइजेज, डायल एस आई एस आदि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।मेले में शोभा फाउंडेशन सोसाइटी के सेंटर प्रभारी श्री आनन्द तिवारी, पूनम तिवारी, मधुवेंद्र एवं सुशील आदि ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी अशोक अग्रवाल काका ने व सभी के प्रति आभार जिला समन्वयक आई टी आई प्राचार्य राज कुमार शाक्य जी ने व्यक्त किया।