झांसी! जेईई और नीट जैसे देश के प्रतिष्ठित प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी के लिए मशहूर विद्यामंदिर क्लासेस ने छात्रहित में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए फोर-पार्ट सेमिनार सीरीज का तीसरा सत्र आयोजित किया है. इस सीरीज का मकसद जेईई और एनईईटी परीक्षाओं में एक्सीलेंस के आगे आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर रौशनी डालनी है. नोएडा सेक्टर 62 स्थित फ़ादर एंजेल स्कूल के ऑडिटोरियम में तीसरे सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान केमिस्ट्री के महागुरु बृजमोहन (बड़े भैया), गॉड ऑफ फिजिक्स श्याम मोहन (छोटे भैया) मौजूद रहे.सेमिनार में जेईई और नीट की तैयारी से जुड़ी चुनौतियों पर बात की गई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को वैल्यूएबल इनसाइट्स शेयर किए गए. केमिस्ट्री के महागुरु बृजमोहन ने एग्जाम की तैयारी की रणनीतिक अप्रोच पर जानकारी साझा करते हुए कहा, ”जेईई और नीट में सफलता सिर्फ हार्ड वर्क से नहीं मिलती है बल्कि स्मार्ट वर्क और स्ट्रैटेजिक प्लानिंग की जरूरत होती है. इन सेमिनार के जरिए हम छात्रों को तैयारी में आने वाली चुनौतियों को पार पाने के लिए गाइडेंस देंगे ताकि वो सफलता पा सकें

फिजिक्स के गॉड कहे जाने वाले श्याम मोहन ने कंसेप्ट की समझ और स्टडी हैबिट में अनुशासन की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ”फिजिक्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें कंसेप्ट की गहरी समझ होना जरूरी है.एक मजबूत फाउंडेशन और अनुशासित स्टडी हैबिट अपने अंदर पैदा करके छात्र न सिर्फ जेईई और नीट की चुनौतियों से निपट सकते हैं, बल्कि अपने अंदर जिंदगी भर सीखने के प्रति लगाव पैदा कर सकते

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *