मथुरा)(ए.के.शर्मा) थाना सदर बाजार पुलिस ने जमीन का फर्जी बैनामा करने के आरोपी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस मामले में छह नामजद तथा करीब इतने ही अज्ञात लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर थाना सदर बाजार में अभियोग पंजीकृत हुआ था। अभियुक्त दिगम्बर अरुणपुरी पुत्र गुरु निरंजनदेव निवासी हरिहर कैलाश ज्ञानपीठ कैलाश गेट थाना मुनि की रेती जिला टिहरी गढवाल उत्तराखण्ड मूल नाम पता सुदीप परमानिक पुत्र स्व. सृष्टिधर परमानिक निवासी 7 दास लैण्ड पोस्ट बाब बाजार थाना बाब बाजार जिला कलकत्ता (पंश्चिम बगाल) को हरिहर कैलाश ज्ञानपीठ कैलाश गेट थाना मुनि की रेती जिला टिहरी गढवाल उत्तराखण्ड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजर छोटलाल के मुताबिक नौ अक्टूबर 2023 को रविन्द्र गुप्ता एडवोकेट के प्रार्थनापत्र पर न्यायालय के आदेश के अन्तर्गत धारा 156(3) सीआरपीसी के अनुपालन में अभियुक्त द्वारा धोखाध़डी व षडयंत्र खसरा संख्या 283 मौजा बांगर मथुरा की संपत्ति के फर्जी कूटरचित वसीयत तैयार कर इस संपत्ति पर बल पूर्वक कब्जा व खुर्द बुर्द करने का प्रयास कर संपत्ति को विवादित कर मौटी धनराशि बसूल करने तथा सम्पत्ति के अध्यासी वादी को संपत्ति को छोडने के लिए धमकाने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सचिन सारंग पुत्र रामप्रसाद निवासी 157 ए महोली मथुरा थाना हाईवे जिला मथुरा तथा अरूण पुरी पुत्र निरंजन देव निवासी हरिहर कैलाश ज्ञानपीठ, कैलाश गेट, मुनी कीर्ति गढवाल उत्तराखण्ड, रामवीर पुत्र राजपाल निवासी 187 नवादा वारी सुरीर कला बांगर थाना सुरीर जिला मथुरा, शौर्यवीर सिंह पुत्र कप्तान सिंह निवासी 11 द्वारका इन्क्लेव थाना कोतवाली, धर्मपाल पुत्र अमरीक सिंह निवासी बालाजी मंदिर उत्तम नगर नई दिल्ली, विजय सिंह पुत्र मंगीराम निवासी सेठ की बाबरी नया बाग अलवर राजस्थान तथा करीब अधा दर्जन अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने दिगम्बर अरुणपुरी को गिरफ्तार किया है।