झांसी! आज दिनांक 26 जनवरी 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय एकता सदभावना मिशन जिला इकाई के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे नरेंद्र नामदेव पार्षद हरी ओम मिश्र पार्षद इस अवसर पर संरक्षक हामिद मास्टर के द्वारा राष्ट्रीय गीत पढ़ा गया संरक्षक प्रभुदयाल द्वारा कविता पढ़ी गयी वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य रखे इस अवसर पर संरक्षक मुजफ्फर अली गिलेडी बाबा महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह महिला उपाध्यक्ष अलका कुशवाहा उपाध्यक्ष वीरू साहू उपाध्यक्ष श्री लल्ला मास्टर ललित कोरी विजय कर्ण हाजी जमील खान गुलाब सिंह राजेन्द्र प्रसाद जी श्री इलयास निर्भय राजपूत रविन्द्र कुमार टेलर्स जगन्नाथ अनुप्रिया पुनीत आदि उपस्थित रहे संचालन अनिल कुमार ने किया सभी का आभार जिला अध्यक्ष माबूद अली ने किया
