प्रदीप वर्मा जिला संवाददाता
झाँसी । प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी खुशियों का माहौल रहा। जगह-जगह आतिशबाजी की गई, भंडारे का आयोजन किया गया। लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
वही राष्ट्रीय हिन्दू जाग्रति मंच के तत्वावधान में मढीया महादेव मंदिर पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया.उसके उपरान्त 1100 दीप प्रज्वलित कर सभी भक्तजनो को भंडारा का प्रसाद दिया गया.। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश गुप्ता राजू रक्सा ने बताया कि राम लला कि प्राण प्रतिष्ठा पूरे देश में दीवाली मनाई जा रही है। लोगों में उत्सव का माहौल है। अयोध्या के साथ साथ पूरा देश राममय है।
उन्होंने कहा की 500 वर्षों के बाद आज एक ऐतिहासिक दिन आया है आज छोटे से बड़े सभी के जुबान पर जय श्री राम नाम गूंज रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन आज मंदिरों में सुबह से सुंदरकांड, पूजा पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर रा.महासचिव जगदीश बजाज, रा.कोषाध्यक्ष समर्थ त्रिपाठी,रा.महिला अध्यक्ष विनीता शुक्ला ,रा.विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रीति संज्ञा, रा.महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव दीपक गुप्ता ,रा.महिला महासचिव पल्लवी सहारिया,रा.उपाध्यक्ष सीमा शुक्ला ,मण्डल उपाध्यक्ष रागनी अवस्थी, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, राम श्री गुप्ता,रागनी अवस्थी,दिनेश तिवारी,महेंद्र शर्मा,मयंक मोहन गुप्ता,महेश गुप्ता,चंद्र प्रकाश गुप्ता,अशोक गुप्ता, ऋषि गुप्ता,सुनील पुरोहित,लक्ष्मी अरजरिया,सफ़लता दुवेदी, दीप्ति पांडे,किरण अग्रवाल,गीता सिंह, प्रीति विरथरे,कीर्ति आर्य,संगीता अग्रवाल,रीता सैन, निशा दुबे,अनुराधा सवरबाल, प्रतीभा शर्मा,मीना पाठक,उषा अवस्थी,पूजा परिहार, सीमा गुप्ता, शालनी कुशवाहा , सीमा चौवे,ज्योति सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे