Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या की सड़कों पर जब रामानंद सागर की ‘रामायण’ के राम-लक्ष्मण और सीता निकले तो उनके पीछे सैकड़ों लोगों का हुजूम दिखाई पड़ा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभा चुके कलाकार अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया अयोध्या पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें इन तीनों दिग्गज सितारों को सड़क पर घूमते देखा जा सकता है। उनके पीछे बेहिसाब लोगों को हुजूम है जो कि नारे लगाते हुए चल रहे हैं। सुरक्षा घेरा लोगों को तीनों दिग्गज सितारों को उनसे दूर रखने की पूरी कोशिश कर रहा है।

राम, सीता और लक्ष्मण का वीडियो वायरल
जहां अरुण गोविल और सुनील लहरी ने पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है वहीं दीपिका चिखलिया लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। लंबे वक्त के बाद तीनों सितारे उसी दौर को जीते नजर आ रहे हैं जो उन्होंने 90 के दशक में ‘रामायण’ सीरियल के सुपरहिट होने के बाद जिया था। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो पर लिखा- राम, लक्ष्मण और सीता अयोध्या वापस आ गए हैं।

कमेंट सेक्शन में ऐसा है लोगों का रिएक्शन
पापाराजी अकाउंट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो पर एक शख्स ने लिखा, “यह अभी तक की सबसे शानदार रामायण है।” एक शख्स ने लिखा, “रामानंद सागर जी की बेस्ट सीरीज जो 80-90 के दशक में हर शख्स ने देखी थी। मैं एक मुस्लिम हूं।” इसी तरह ढेरों लोगों ने कमेंट करके अपने इमोशन्स वीडियो पर जाहिर किए हैं। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और इसके लिए बेहिसाब लोग अयोध्या पहुंचे हुए हैं।

राम मंदिर के बारे में अरुण गोविल के विचार
बॉलीवुड, टीवी, खेल और राजनीति जगत से भी कुछ बहुत खास लोगों को इस मौके पर अयोध्या में न्यौता दिया गया है। इस ऐतिहासिक दिन के बारे में बात करते हुए राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल ने कहा, “राम मंदिर हमारा राष्ट्र मंदिर साबित होगा। पूरी दुनिया में जो संस्कृति पिछले कुछ सालों में धूमिल होने लगी थी, उसके बारे में यह मंदिर एक संदेश देगा जिससे कल्चर फिर से मजबूत होगा। यह एक ऐसा हैरिटेज है जिसे पूरी दुनिया में जाना जाएगा।”

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *