झांसी! बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , तत्तकालीन ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह ,एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमाभारती ने हम बुन्देलियो से बादा किया था कि तीन साल के भीतर बुन्देलखण्ड राज्य बनबा दिया जायेगा ।आज दिनांक तक केन्द्र सरकार मैं किसी भी प्रकार कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया जिससे कुपित होकर राजनाथसिंह के झाँसी आगमन पर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा द्वारा अखण्ड बुन्देलखण्ड में विरोध प्रदर्शन किया गया एवं पुतले फूँके गये झाँसी रघुराज शर्मा , हमीदा अंजुम ,उत्कर्ष साहू ,प्रदीप नाथ झा एवं शिवमंगल सिंह (गोलू ठाकुर) इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट दाखिल कर दी उक्त पाँचो बुन्देली योद्धाओं की जमानत अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा एवं अधिवक्ता अनुराग मिश्रा ने कराई जमानत उपरान्त मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय,कुँअर बहादुर आदिम ,पंकज रावत , वरूण अग्रवाल ,प्रभूदयाल कुशवाहा , हनीफ खान , नरेश वर्मा ,ब्रजेश राय ,शंकर रायकवार ,बंटी दुवे , नफीस कुरैशी ,इशरार अहमद , संजीव साहू ,कलाम कुरैशी आदि उपस्थित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की एवं सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया कि जितने मुकदमे और लिखबाना हो लिखबा दो ।जो कायर और भयातुर है बो सुलह के पापड़ बेलते है, जो सच्चे बीर बहादुर है सर देके सर से खेलते है बुन्देली योद्धा ना रूके है ना रूकेगे

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *