झांसी! बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल छात्र छात्राओं के लिए उद्यमिता पर अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजीत कर मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस। संस्थान के निदेशक प्रो दीपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में बी टेक की सभी शाखा में उद्यमिता, आयडिया टू बिजनेस मॉडल विषय का समावेश अनिवार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज के परिप्रेक्ष्य में छात्रों के स्वावलंबन, पर्सनैलिटी विकसित करने हेतु, अच्छी जॉब पाने के लिए यह विषय लाभकारी होंगे। कार्यक्रम के विशेषज्ञ वाधवानि फाउंडेशन के श्री अमित सिंह ने इन विषयों की जानकारी दी। तथा इनके पाठयक्रम की विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम की संयोजिका इंक्यूबेशन सेंटर निदेशक डॉ शहनाज अयूब ने दोहराया की संस्थान हमेशा छात्र छात्राओं को स्टार्टअप को प्रेरित करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा इन जैसे थ्योरी कोर्स को प्रयोगात्मक पद्धति से पढ़ाना छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया ।