यूपी के बाराबंकी समेत इन 5 जिलों में 06 परियोजनाओं में 13,638 आवासों के निर्माण को  डीपीआर को मंजूरी दे दी।  इसमें केंद्र  20,457 लाख रुपये खर्च व यूपी  13,638 लाख रुपये  खर्च करेगा।

यूपी के बाराबंकी समेत इन 5 जिलों में लाभार्थियों के लिए बनेंगे 13 हजार आवास,  डीपीआर मंजूर  

मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्र ने बाराबंकी, फतेहपुर, गोरखपुर मिर्जापुर, रायबरेली की 06 परियोजनाओं में 13,638 आवासों के निर्माण को  डीपीआर को मंजूरी दे दी। मुख्य सचिव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत स्टेट लेवल मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया। इन आवासीय परियोजनाओं की कुल लागत 46,048.78 लाख है। इसमें केंद्र  20,457 लाख रुपये खर्च व यूपी  13,638 लाख रुपये  खर्च करेगा।  लाभार्थी अंशदान 11,953.78 लाख रुपये होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 53 जनपदों में 232 परियोजनाओं में  21016  लाभार्थियों आवास मिल जाने के कारण इसे बंद करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना के तहत 30 जिलों की 246 परियोजनाओं में 5,519 अपात्रों के अभ्यर्पण की डीपीआर को अनुमोदन प्रदान किया गया।

अभ्यर्पण के मुख्य कारण भूमि विवाद, लाभार्थी का अन्य स्थानों पर चले जाना, गाइड लाइन के अनुसार अन्य कारणों से अपात्र यथा-निकाय सीमा से बाहर, पूर्व से पक्का आवास, मानक से अधिक आय, लाभार्थी की मृत्यु के उपरान्त कोई उत्तराधिकारी व नॉमिनी न होना, अन्य घटक में लाभान्वित होना आदि है।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *