आज सिहानी गाँव गाजियाबाद में समाज सेवक राजा सैफी के निवास पर आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा निराश्रित भाइयों , बहनो को कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए..
इस अवसर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि दुखियों की सहायता करना ही सबसे बड़ा धर्म हैं…
जिसके ह्रदय में सेवा की भावना होगी वहीं प्रभु का वास होगा.,
स्वामी hiteshwar महाराज, शिवपाल सिंह, नरेंद्र राठी, कर्ण वीर चौधरी, मुनीश त्यागी, आदि उपस्थित थे…
