टांडा रामपुर, नगर पालिका टांडा के अध्यक्षपति हाजी सरफराज आलम ने नगर पालिका परिषद अस्पताल का दौरा किया।इस दौरान नगर पालिका परिषद् अस्पताल का विधिवत निरीक्षण किया। अस्पताल में पंजीकरण प्रक्रिया से लेकर दवा वितरण तक सभी विभाग का रजिस्टर का अवलोकन किया।अस्पताल में आए हुए मरीजों से भी अध्यक्षपति हाजी सरफाराज आलम ने बात की। इस दौरान अध्यक्षपति को मरीज अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न दिखे! निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद अस्पताल के डायरेक्टर श्री शील कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे। बाद में अध्यक्षपति हाजी सरफराज आलम और श्री शील कुमार शुक्ला के बीच मीटिंग हुई। श्री शील कुमार शुक्ला ने मीटिंग में अस्पताल के गतिविधियों और मरीजो को किस तरह विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क उपचार और नि:शुल्क दवाइयां दी जाती है , उसके बारे में विस्तार से अवगत कराया। शील कुमार शुक्ला ने अस्पताल के क्लिनिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ ,मेनेजमेंट स्टाफ का परिचय कराते हुए यह भी बताया कि ये अस्पताल एक_ एक मरीज का पूरा ख्याल उसी प्रकार रखता है जैसे वो किसी प्राइवेट अस्पताल में आए हो, डॉक्टर्स ध्यान से अपने मरीज़ को देखते व सुनते हैं और डॉक्टर्स द्वारा लिखी गई हर प्रकार की दवा निःशुल्क दी जाती है, उन्होंने ये भी बताया कि भविष्य में आई पी डी और ओ टी (ऑपरेशन थियेटर) की सुविधा शीघ्र ही शुरू की जायेगी और अस्पताल को प्रदेश में एक ऐसे माडल के रूप में विकसित किया जायेगा जिसमे न्यूनतम व्यय में अधिकतम एवम उत्कृष्ट सुविधा का प्राविधान है।

अध्यक्षपति हाजी सरफराज आलम अस्पताल में किए जा रहे कार्यों से संतुष्ट दिखे और जम कर सराहना भी की । और उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में शीघ्र ही आई पी डी और ओ टी की शुरुवात के लिए हर संभव मदद की जाएगी और हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया

नगर पालिका परिषद अस्पताल में अध्यक्षपति महोदय श्री हाजी सरफ़राज़ पंजीकरण प्रक्रिया की समीक्षा एवं निरीक्षण करते हुए।

               अस्पताल निरीक्षण के दौरान अध्यक्षपति महोदय श्री हाज़ी सरफ़राज़ अस्पताल निदेशक श्री शील शुक्ला से बात करते हुए।

नगर पालिका परिषद अस्पताल में ओपीडी काउंटर पर सीधे जनता से मुख़ातिब होते हुए अध्यक्षपति महोदय श्री हाज़ी सरफ़राज़।

नगर पालिका अस्पताल में डॉक्टर खेमेन्द्र से मरीज़ों की जानकारी लेते हुए अध्यक्षपति महोदय श्री हाज़ी सरफ़राज़।

“नगर पालिका अस्पताल की ओपीडी में सुधार कैसे हो?” विषय पर बात करते हुए अध्यक्षपति महोदय श्री हाजी सरफ़राज़ एवं निदेशक शील शुक्ला.

नगर पालिका अस्पताल में डॉक्टर चेष्टा से महिला मरीज़ो की जानकारी लेते हुए अध्यक्षपति महोदय श्री हाजी सरफ़राज़।

नगर पालिका अस्पताल के फार्मेसी डिपार्टमेंट का निरक्षण करते हुए अध्यक्षपति महोदय श्री हाज़ी सरफ़राज़।

नगर पालिका अस्पताल में दवा वितरण प्रणाली की जाँच करते हुए अध्यक्षपति महोदय श्री हाज़ी सरफ़राज़।

नगर पालिका अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता की जाँच करते हुए अध्यक्षपति महोदय श्री हाज़ी सरफ़राज़।

नगर पालिका अस्पताल में आये हुए मरीज़ों की समस्या को सुनते हुए अध्यक्षपति महोदय श्री हाज़ी सरफ़राज़।

नगर पालिका अस्पताल में मरीज़ों की मदद का आश्वासन देते हुए अध्यक्षपति महोदय श्री हाज़ी सरफ़राज़।

नगर पालिका अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अध्यक्षपति महोदय श्री हाज़ी सरफ़राज़ के साथ सह प्रबंधक शिवानी शर्मा।

नगर पालिका अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अध्यक्षपति श्री हाजी सरफ़राज़ के साथ अस्पताल कर्मी जावेद क़ुरैशी।

 

 

 

 

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *