सांसद अनुराग शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया ठहराव का शुभारम्भ
झाँसी | झाँसी मंडल भारतीय रेल के महत्वपपूर्ण अंग है जो देश के उत्तरी भाग को दक्षिणी भाग एवं पूर्वी भाग को पश्चिमी भाग से जोड़कर रेलों के आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है । मंडल सभी रेल उपयोगकर्ताओं की सेवा में निरन्तर तत्पर है।
इसी क्रम में तालबेहट क्षेत्र की जनता को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी सं.11077/78 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद झाँसी-ललितपुर अनुराग शर्मा के मुख्यातिथ्य में ललितपुर विधायक रामरतन कुशवाहा सहित मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा एवम वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अमित आनंद के साथ हरी झंडी दिखाकर किया गया |
शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि सांसद झाँसी-ललितपुर अनुराग शर्मा क्षेत्र के उच्चीकरण में निरंतर योगदान प्रदान करते चले आ रहे हैं, शनिवार को तालबेहट में झेलम एक्सप्रेस के रूप में एक्सप्रेस रेल सेवा प्राप्त हो रही है, जो की सांसद अनुराग शर्मा के सहयोग से संभव हुआ है | इस ठहराव से न सिर्फ इस क्षेत्र की जनता सीधे देश की राजधानी से जुड़ सकेगी, बल्कि पुणे और जम्मू तवी की ओर यात्रा करने हेतु भी सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी |
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र के औद्योगिक विकास में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा |
झांसी ललितपुर सांसद ने स्टेशन पर चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों की प्रसंशा की और मंडल प्रशासन को क्षेत्र के विकास में योगदान देने हेतु धन्यवाद दिया |
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की इस ठहराव के प्रारम्भ होने से क्षेत्रीय जनता को लाभ होगा, औद्योगिक विकास होगा, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा तथा पर्यटन और शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी में भी यह ठहराव अहम् भूमिका निभाएगा |
हाल ही में प्रारंभ की गयी “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तेहत यात्री सुविधाओं के उच्चीकरण हेतु भारतीय रेल के प्रत्येक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों को चयनित कर उनके विकास पर बल दिया जा रहा है | प्रथम चरण के 15 चयनित स्टेशनों में इस क्षेत्र के ललितपुर स्टेशन सम्मिलित है तथा दूसरे चरण में तालबेहट तथा बबीना स्टेशन का भी अमृत स्टेशन के रूप में विकास किया जाना है। जिसमें स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा ।
उदघाटन समारोह का सफल संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अमित आनंद द्वारा किया गया | इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व टेलीकॉम इंजीनियर अमित गोयल, मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक प्रदीप सुडेले, मुख्य संचालन निरीक्षक एस के राय, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राघवेन्द्र कुशवाहा, वरिष्ठ खंड अभियन्ता प्रीतम सिंह सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक और कर्मचारी उपस्थित रहे |