प्रदीप वर्मा जिला संवाददाता
झांसी!!
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी का जीडीपी चर्न इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ एवं बिटसाइज इनोवेशन.कॉम के साथ 16 सितंबर 2023 को ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स, इनोवेशन, शोध छात्रवृत्ति एवं प्लेसमेंट के लिए समझौता हुआ था इस करार के साथ ही विश्विद्यालय के विभिन्न संस्थानों के लिए मनीष श्रीवास्तव रोलिंग ट्रॉफी तथा इन्नोवेटिव छात्रों के लिए कंपनी की तरफ से 21000 रु. की नगद राशि का प्रावधान भी है l फूड टेक्नोलॉजी संस्थान विभागाध्यक्ष प्रो शिव कुमार कटियार ने बताया कि उपरोक्त एमओयू के अंतर्गत कंपनी ने अक्टूबर माह से फूड टेक्नोलॉजी के दो शोध छात्रों मनीष एवं चौधरी मोहम्मद कासिम को ₹ पांच – पांच हजार प्रति माह की शोध छात्रवृत्ति देनी शुरू कर दी है l इसी माह में कंपनी ने बिटसाइज इनोवेशन.कॉम पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्रों से अपने अपने विषय से संबंधित इन्नोवेटिव आइडिया अपलोड करने के लिए प्रस्ताव प्रसारित किया l इसमें सबसे अधिक 56% इन्नोवेटिव आईडियाज फूड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने अपलोड किए l इसके आधार पर कंपनी ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ फूड टेक्नोलॉजी को मोस्ट इन्नोवेटिव इंस्टीट्यूट के नाम से रोलिंग ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया l कंपनी के सीईओ एवं डायरेक्टर तथा विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि वह नए वर्ष में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय आकर छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित करेंगे। नगद राशि में प्रति वर्ष बढ़ोतरी की जाएगी l

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *