शुभारम्भ कलशयात्रा एवं विशाल शोभायात्रा के साथ किया गया

झांसी! श्री श्री 1008 श्री भोजला सरकार श्री हनुमान जी महराज की कृपा से दिव्य श्रीमद् भागवत महाकथा एवं ज्ञान यज्ञ तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ सुबह मंगल कलशयात्रा एवं विशाल शोभायात्रा के साथ किया गया। यह 27 दिसम्बर 2023 कलश यात्रा प्रारम्भ सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हनुमान जी मन्दिर से
कथा स्थल में सम्पन्न हुई। इस कलश यात्रा में लगभग 1100 सौभाग्यवती महिलाएं पीले वस्त्र धारण किये सिर पर कलश उठाये कतारबद्ध और अनुसाशित होकर चल रहे थे और मन में समस्त जीव-प्राणियों के मंगल कामना करते हुए आगे बढ़ रहे थे। यात्रा में शामिल बृजेंद्र सिंह यादव श्रद्धालुओं के उत्साहपूर्ण जयकारों एवं सुमधुर व कर्णप्रिय भजनों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। श्रीमद् भागवत कथा का समय 12 बजे से 4 बजे तक है स्थान- श्री बुन्देलाबाबा का मन्दिर ग्राम भोजला, झाँसी मुख्यजमान श्री रिषभ कुशवाहा श्रीमती नीता देवी वृगभान कुशवाहा एंव समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी आदि लोग उपस्थित रहे

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *